उरई। जिले में डेंगू का प्रकोप थम नहीं रहा है। 24 घंटे में सात नए डेंगू के मामले सामने आने के बाद डेंगू पीड़ितों की संख्या बढ़कर 107 हो गई है। दो नए मलेरिया के केस भी सामने आए है। सूचना पर मौके पर पहुंची स्वास्थ्य विभाग की टीम ने निरोधात्मक कार्रवाई की है।
मौसम में हो रहे उतार चढ़ाव के कारण मौसमी बीमारियां बढ़ रही है। सर्दी, खांसी, बुखार के मरीजों के साथ मलेरिया और डेंगू के केस भी सामने आ रहे हैं। पिछले चौबीस घंटे में जिले में अलग अलग स्थानों पर डेंगू के सात और मलेरिया के दो केस आए हैं। इसमें शहर के मोहल्ला गोपालगंज निवासी रिषभ (17) पुत्र राजेंद्र, इंदिरानगर कुइया रोड निवासी शिवम (20) पुत्र राकेश, मोहल्ला बघौरा निवासी साबिर (5) पुत्र नासिर खान, लुहरगांव निवासी सुनीता (50) पत्नी प्रभु, कालपी निवासी आर्यन (8) पुत्र महेश सिंह, अभिलाष यादव (21) पुत्र अरविंद सिंह निवासी जमरोही खुर्द की डेंगू की एलाइजा रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। इसके साथ ही डेंगू मरीजों की संख्या बढ़कर 107 तक पहुंच गई है। शहर के मोहल्ला सुशीलनगर में एक महिला समेत दो की मलेरिया की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है।
सूचना पर स्वास्थ्य विभाग ने निरोधात्मक कार्रवाई की है। संचारी रोग के नोडल अधिकारी डॉ. वीरेंद्र सिंह ने बताया कि जहां भी केस मिले है, वहां स्वास्थ्य विभाग की टीमें भेजकर निरोधात्मक कार्रवाई कराई गई है। टीमों को अलर्ट रखा गया है। किसी तरह की लापरवाही न बरती जाए। केस मिलने पर तत्काल निरोधात्मक कार्रवाई की जाए और सैंपल जांच के लिए भेजे जाए।