जालौन। नगर की लगभग डेढ़ लाख की आबादी की डाक वितरण व्यवस्था मात्र एक पोस्टमैन पर है जबकि कम से कम चार पोस्टमैन की आवश्यकता है। नगर के उपमुख्य डाकघर में डाक वितरण के लिए एक पोस्टमैन की नियुक्ति है। नगर में लगभग डेढ़ लाख की आबादी है।
एक लाख की आबादी के लिए डाक वितरण की व्यवस्था मात्र एक पोस्टमैन के संभालने से लोगों को जरूरी पत्र अथवा कागजात समय से नहीं मिल पाते हैं। लोगों के आधार कार्ड, पैन कार्ड, रजिस्टर्ड डाक, स्पीड पोस्ट, जॉब के लिए कॉल लेटर आदि जरूरी कागजात डाक के माध्यम से आते हैं। प्रतिमाह कम से कम तीन से चार हजार जरूरी प्रपत्र नगर में आते हैं। नगर के अलग अलग मोहल्लों के एक सौ से डेढ़ सौ प्रपत्र प्रतिदिन लोगों को उनके घरों में पहुंचाने की जिम्मेदारी एक ही पोस्टमैन पर है। समय से प्रपत्र न मिलने लोगों के कार्य भी प्रभावित होते हैं। इस समस्या को लेकर पोस्टमास्टर केके वर्मा ने बताया कि नगर में डाक वितरण की व्यवस्था के लिए नीरज वर्मा की नियुक्ति है। समय से डाक वितरण के लिए कम से कम चार पोस्टमैन की आवश्यकता है। उन्होंने उच्चाधिकारियों को लिखित व मौखिक रूप से कई बार अवगत कराया है।