कोंच। दुकान के ताले तोड़कर चुराई गई लाही की बोरियां लोडर में लादकर बेचने जा रहे तीन चोरों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने माल लदा लोडर भी कब्जे में ले लिया है। तीनों चोरों को जेल भेज दिया गया है।
कोतवाली की खेड़ा चौकी प्रभारी अश्विनी कुमार ने मुखबिर की सूचना पर पुलिस बल के साथ गुरुवार की सुबह नगर के पंचानन चौराहे से लोडर सवार हरगोविंद, अरविंद व कौशल निवासी गुरसरांय जिला झांसी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। पुलिस ने एक्सपेलर की दुकान का ताला तोड़कर चुराई गई लाही की 18 बोरियां बरामद कर लोडर सीज कर दिया है। दुकानदार आरिफ अली निवासी आजाद नगर ने 19 अगस्त की रात में हुई चोरी की घटना कोतवाली में दर्ज कराई थी।