उरई। राठ रोड पर ओवरब्रिज के नीचे स्थित तीन दुकानों में आग लग गई। इससे लाखों रुपये का सामान जल गया। लोगों की सूचना पर पहुंची दमकल टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।
शहर कोतवाली क्षेत्र के राठ रोड पर ओवरब्रिज के नीचे रखी तीन दुकानों में मंगलवार की रात अचानक आग लग गई। देखते ही देखते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया। आग की लपटे देख आसपास मौजूद लोगों ने दुकान मालिकों और फायर ब्रिगेड को इसकी जानकारी दी।
मौके पर पहुंची फायर टीम ने आग पर काबू पाया, लेकिन तब तक प्रहलाद की प्लास्टिक आइटम की दुकान से एक लाख, महेश की खिलौनों की दुकान से डेढ़ लाख विनोद बाबा की कॉस्मेटिक की दुकान से करीब दो लाख का सामान जल गया। इसके साथ ही आग से दुकानों के बगल में रखा नरेश का लाल पत्थर भी काला पड़ गया। तीनों दुकानदारों ने बताया कि करीब चार लाख का नुकसान हुआ है।