जालौन। फरवरी में बेची गई हरी मटर के एक लाख 71 हजार रुपये आठ माह के बाद भी व्यापारी ने किसान को नहीं दिए। किसान की शिकायत पर पुलिस ने तीन व्यापारियों के खिलाफ धोखाधड़ी की रिपोर्ट दर्ज कर ली है।
माधौगढ़ थाना क्षेत्र के ग्राम सिरसा दोगढ़ी निवासी बुद्धराज सिंह से भतीजे मुखिया के साथ जालौन आकर 122 क्विंटल 77 किलो हरी मटर की फलियां व्यापारी कढ़ोरो उर्फ नारायण, उनके पुत्र संदीप और धर्मेंद्र निवासीगण तोपखाना को बेची थी। इसकी कीमत मटर व्यापारी से एक लाख 71 हजार 878 रुपये लेने थे। उन्होंने अगले दिन रुपये देने की बात कही थी। उसके बाद उन्होंने रुपये लेने के उनके बहुत चक्कर लगाए, लेकिन आठ माह बाद भी उनके रुपये नहीं दिए हैं।
किसान अपनी उपज की कीमत के लिए व्यापारी का चक्कर लगा रहा है। व्यापारी उन्हें हर बार टहला रहा है। किसान की तहरीर पर पुलिस ने आरोपी के मटर व्यापारी व उनके दोनों पुत्रों के खिलाफ धोखाधड़ी की रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू की। इस बाबत कोतवाली प्रभारी विमलेश कुमार ने बताया कि किसान की शिकायत पर रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है। मामले की जांच की जा रही है नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी।
