फोटो-18-कन्हैयालाल अग्रवाल मेमोरियल के मेधावी छात्र। संवाद

संवाद न्यूज एजेंसी

जालौन। सीबीएसई बोर्ड के 10 वीं और 12 वीं के घोषित परिणामों में कन्हैयालाल अग्रवाल मेमोरियल बाल विद्या मंदिर के 10वीं के छात्र अयान हसन ने 92.2 प्रतिशत अंक प्राप्त कर नगर में प्रथम स्थान प्राप्त किया। 12वीं की छात्रा जोया इरफान ने 91 फीसदी अंक प्राप्त कर कक्षा में सर्वश्रेष्ठ स्थान प्राप्त किया।

सीबीएसई बोर्ड में कन्हैयालाल अग्रवाल मेमोरियल बाल विद्या मंदिर के छात्रों ने उत्कृष्ट प्रदर्शन किया। कक्षा 10 के छात्रों में अयान हसन ने 92.2 प्रतिशत अंक प्राप्त कर नगर में पहला स्थाना प्राप्त किया। पार्थ प्रताप सेंगर 91.2, आदित्य सोनी 89.9 प्रतिशत अंक प्राप्त कर क्रमश: दूसरे व तीसरे स्थान पर रहे। मयंक तिवारी, अनुष्का गुप्ता, पलक, सौर्य गुप्ता, ऋषभ गुप्ता, ऋषभ पटेल, मयंक, संस्कार सिंह सेंगर, आस्था पटेल, निखिल, शुभ प्रताप, सिद्धांत राठौर ने भी सम्मान सहित परीक्षा उत्तीर्ण की। वहीं, इंटर में छात्रा जोया इरफान ने 91 प्रतिशत अंक प्राप्त कर कक्षा में टॉप किया। रिया गुप्ता 89.4 व पीयूष प्रताप सिंह 89 प्रतिशत अंक प्राप्त कर क्रमश: दूसरे व तीसरे स्थान पर रहे।

इसके अलावा गौरी गुप्ता, साक्षी गुप्ता, राजदीप सिंह, अनुपम माहेश्वरी, अनुपम ओझा, वैभव पोरवाल, नित्यम साहू, तनीषा श्रीवास्तव, सागर सहू, प्रदुम्न गुप्ता, अभिनय मिश्रा, कुशाग्र सिंह ने भी सम्मान सहित अंकों के साथ परीक्षा उत्तीर्ण की। विद्यालय के प्रबंधक पूरनलाल अग्रवाल, निदेशिका खुशबू अग्रवाल, विपुल अग्रवाल, प्रधानाचार्या आरती गुप्ता, आशीष चतुर्वेदी आदि ने सभी छात्रों को बधाई देते हुए कहा कि आगे अपनी रूचि के अनुसार पढ़ाई करें और मेहनत करते रहे। जब तक मेहनत रहेगी तब तक सफलता मिलती रहेगी। इसलिए रूकना नहीं है बल्कि इस उपलब्धि को बनाए रखने के लिए मेहनत करते रहें।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *