संवाद न्यूज एजेंसी, जालौन

Updated Sat, 19 Aug 2023 12:06 AM IST

माधौगढ़। मंगला माता मंदिर, भंगा में रखी दान पात्र को देर रात चोर चुरा ले गया। मंदिर के पास बगिया में वह दान पात्र तोड़ रहा था तभी शोर सुनकर पहुंचे ग्रामीणों ने उसे पकड़ लिया और धुनाई कर पुलिस के सुपुर्द कर दिया। पुलिस ने मामला दर्ज कर जेल भेज दिया है।

कोतवाली क्षेत्र के मंगला माता मंदिर, भंगा के दरवाजे पर लगे ताले को काटकर गुरुवार रात चोर मंदिर के अंदर चला गया और मंदिर के अंदर रखा दान पात्र चोरी कर ले गया। चोर मलखान सिंह के खेत के पास बने बगिया में दान पात्र को तोड़ने लगा। शोर सुनकर मौके पर पहुंचे ग्रामीणों ने घेरकर उसे पकड़ लिया और दानपत्र देखकर जमकर धुनाई कर दी। सूचना पर पहुंचे दरोगा नरेश सिंह को ग्रामीणों ने चोर गांव निवासी अभिषेक को सौंप दिया। कोतवाल विमलेश कुमार का कहना है कि अभिषेक के खिलाफ मामला दर्ज कर जेल भेज दिया है। वहीं, दान पात्र को मंदिर परिसर में रखवा दिया गया है।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *