Jalaun News:दिन में भीषण गर्मी और रात की कटौती ने लोगों को रुलाया – Scorching Heat During The Day And Night Cuts Made People Cry – Jalaun News







































Scorching heat during the day and night cuts made people cry





संवाद न्यूज एजेंसी

जालौन। मौसम में बदलाव के बाद एक बार फिर तापमान में वृद्धि होने लगी है। तापमान बढ़ने के साथ ही गर्मी लोगों को सताने लगी है। गर्मी के मौसम में बिजली की अंधाधुंध कटौती शुरू हो गई है। गर्मी के दिनों में बिजली के आने जाने का समय निर्धारित न होने के कारण लोगों को परेशानी हो रही है।

नगर का तापमान 41 डिग्री के पार जा चुका है। गर्मी बढ़ने के साथ ही बिजली की मांग बढ़ने लगती है। मांग बढ़ने के साथ ही बिजली कटौती बढ़ जाती है। बिजली कटौती लोगों को परेशान करने लगी है। बिजली की कटौती की जानकारी सार्वजनिक न होने के कारण लोगों को दिक्कत हो रही है। नगरवासियों में अफजाल अहमद, महेंद्र शिवहरे, विपुल दीक्षित, प्रतीकांत चंसौलिया आदि कहते हैं कि इस समय नगर में बिजली आने जाने का कोई समय नहीं है। बिजली कटौती का समय निर्धारित न होने से दिक्कत होती है और दिनचर्या प्रभावित होती है। लोगों ने डीएम से मांग की है कि नगर में बिजली कटौती का रोस्टर निर्धारित कर सार्वजनिक किया जाए और रात में बिजली कटौती बंद कराई जाए।









© 2022-23 Amar Ujala Limited















Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *