आटा। दिल्ली में रहकर डिलीवरी ब्वॉय का काम कर रहे युवक ने बुधवार को कमरे में फंदा लगाकर जान दे दी। सुबह पड़ोसी युवकों ने खिड़की से शव लटका देखकर पुलिस को सूचना दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने परिजनों को जानकारी देते हुए शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
आटा कस्बा निवासी अरविंद कुशवाहा (24) दिल्ली में परिवार के साथ किराए के मकान में रहकर डिलीवरी ब्वॉय का काम करता था। होली में वह पत्नी व बच्चे को छोड़कर दिल्ली वापस चला गया था। बुधवार को अज्ञात कारणों के चलते उसने कमरे में फंदा लगाकर जान दे दी। परिजन मौत की कोई वजह नहीं बता पा रहे हैं। बताया कि अरविंद पांच भाई थे, एक की मौत हो चुकी है। उसका एक वर्ष का पुत्र है। उसकी मौत से पत्नी रानी सहित अन्य परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।