संवाद न्यूज एजेंसी, जालौन
Updated Tue, 15 Aug 2023 01:03 AM IST
कोंच। कोतवाली से चंद कदमों की दूरी पर स्थित कन्फेक्शनरी की दुकान का चोरों ने टीन शेड काटकर नकदी व दुकान में रखा सामान चोरी कर लिया। सुबह जब दुकानदार दुकान पर पहुंचा तो दुकान का सामान गायब देख 112 व चौकी पुलिस को सूचना दी।
कोतवाली में दी तहरीर में दुकानदार भगत सिंह नगर निवासी गौतम सिंह ने बताया कि उसकी कैलिया बस स्टैंड पर कन्फेक्शनरी की दुकान है। रविवार रात 11 बजे वह दुकान में ताला डालकर घर चला गया। सोमवार सुबह 8 बजे रोज की तरह दुकान खोली और अंदर जाकर देखा तो दुकान के ऊपर टिन शेड काटा गया था। इसके साथ ही गल्ले में रखे 7 हजार रुपये व बोरी में रखा करीब 4 हजार रुपये का सामान गायब था। उक्त घटना की सूचना उसने फौरन ही यूपी 112 पुलिस व खेड़ा चौकी को दी। चौकी प्रभारी ने मौके पर आकर जांच पड़ताल की। कोतवाली से चंद कदमों की दूरी पर चोरी की घटना हो जाने से कस्बे के लोगों में पुलिस के प्रति आक्रोश है। लोगों का कहना है कि बाजार में गश्त न होने से चोरी की घटनाएं बढ़ रही हैं। इसलिए गश्त की जाए।