संवाद न्यूज एजेंसी, जालौन
Updated Wed, 07 Jun 2023 12:08 AM IST
जालौन। दलित महिला ने बीमारी के इलाज के लिए तांत्रिक क्रिया का झांसा देकर दुष्कर्म के आरोपी को पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।
क्षेत्र के एक गांव निवासी दलित महिला ने पुलिस को बताते हुए आरोप लगाया था कि वह पिछले कुछ समय से बीमार चल रही थी। इसी दौरान कैलिया थाना क्षेत्र के बरहल गांव निवासी तांत्रिक रामकांत तिवारी ने उसकी बीमारी तंत्र क्रिया के माध्यम से ठीक करने का आश्वासन दिया। उसके पति बाहर काम करते हैं। तीन जून की रात वह उनके घर आ गया और तंत्र क्रिया का बहाना कर उसे कुछ खिला दिया। जिससे वह बेहोश हो गई। इसी दौरान तांत्रिक ने उसके साथ दुष्कर्म किया। होश में आने पर जब उसने विरोध किया तो जातिसूचक गालियां देकर न सिर्फ मारपीट की बल्कि शिकायत करने पर जान से मारने की धमकी दी। पीड़िता की तहरीर पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर तांत्रिक की तलाश शुरू कर दी थी।
मंगलवार की सुबह कोतवाल समीर सिंह को सूचना मिली कि आरोपी तांत्रिक छैपुला के पास कहीं बाहर भागने की फिराक में खड़ा है। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने तांत्रिक को पकड़कर न्यायालय में पेश किया। जहां से उसे जेल भेज दिया गया।