उरई। डिग्री कालेज संचालक व उनके भतीजे पर दुष्कर्म की रिपोर्ट के विरोध में परिजनों व कई संगठनों के लोगों ने प्रदर्शन किया। कलक्ट्रेट व एसपी कार्यालय पहुंचकर नारेबाजी करते हुए कार्रवाई का विरोध जताया। एसपी को ज्ञापन देकर पूरे मामले की जांच कर निष्पक्ष कार्रवाई की मांग की। इस दौरान करीब एक घंटे तक लोगों ने पुलिस कार्यालय में जमकर नारेबाजी की। जिस पर एसपी को भारी पुलिस फोर्स बुलाना पड़ा।
शहर कोतवाली क्षेत्र के एक मोहल्ला निवासी महिला ने डीआईजी झांसी को शिकायती पत्र देते हुए बताया था कि शहर के मोहल्ला पटेलनगर निवासी प्रशांत अवस्थी व उसके चाचा भास्कर अवस्थी ने उसके साथ दुष्कर्म किया था। पुलिस ने महिला की तहरीर पर चाचा भतीजे के खिलाफ दुष्कर्म की धाराओं में रिपोर्ट दर्ज कर ली थी। इसी मामले में मंगलवार को आरोपियों के परिजनों ने विभिन्न संगठनों के लगभग एक सैकड़ा महिला व पुरुष पदाधिकारियों के साथ पटेलनगर से जुलूस निकालकर कलक्ट्रेट पहुंचे। जहां सिटी मजिस्ट्रेट को ज्ञापन दिया। इसके बाद नारेबाजी करते हुए एसपी कार्यालय पहुंचे। एसपी को ज्ञापन देकर मांग की कि महिला द्वारा जो आरोप लगाए गए हैं, वह निराधार है। घटना के दिन दोनों आरोपी जिले के बाहर थे। महिला कभी विद्यालय नहीं गई है। उन्होंने कहा कि पूरे मामले की जांच कराकर निष्पक्ष कार्रवाई की जाए।
गेट बंद होने पर हुई नोकझोंक
लोगों को आक्रोशित देख पुलिस कर्मियों ने कार्यालय का गेट बंद कर दिया और अंदर आने से रोक दिया। जिससे नारेबाजी कर रहे लोग गेट के पास पहुंचे और पुलिस से गेट खोलने के लिए कहासुनी करने लगे। जिस पर मामला बढ़ता देख पुलिस कर्मियों ने गेट को खोल दिया। इस दौरान लोगों की पुलिस से नोकझोंक भी हो गई। जिस पर कार्यालय में भारी पुलिस फोर्स मौजूद रहा।