संवाद न्यूज एजेंसी
कोंच। दो पक्षों में किसी बात को लेकर कहासुनी हो गई। गाली गलौज से शुरू हुआ विवाद मारपीट में तब्दील हो गया। दोनों पक्षों के लोगों ने एक दूसरे के साथ जमकर मारपीट की जिससे दोनों पक्षों के लोगों को चोंटे आई हैं। एक पक्ष के युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने एक पक्ष के चार लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली है।
कोतवाली क्षेत्र के चांदनी गांव में बुधवार की रात दो पक्षों में किसी बात को लेकर विवाद हो गया। जिससे दोनों पक्षों के लोग लाठी डंडे लेकर एक दूसरे पर हमलावर हो गए। गांव के नूर मोहम्मद ने पुलिस को तहरीर देते हुए बताया कि वह शाम को अपने घर के दरवाजे पर बैठा था। तभी मोहल्ले के सुनील पाठक अपने पुत्र शीलू, नीलू व परिवार के ही भुल्लन पाठक के साथ आए और उसके साथ गाली गलौज करने लगे। जब उसने इसका विरोध किया तो शीलू ने हॉकी से उसके सिर पर हमला कर दिया। जिससे उसके सिर में गंभीर चोंटे आई हैं। उसका आरोप है कि उक्त लोगों ने महिलाओं के साथ भी मारपीट कर अभद्रता की है। पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर जांच पड़ताल शुरू कर दी है।