उरई। पुलिस ने दो बदमाशों को मुठभेड़ में गिरफ्तार किया है। पुलिस को देख फायरिंग कर रहे इन बदमाशों को जवाबी फायरिंग में पैर में गोली लगी है। पकड़े गए आरोपी डकैती की योजना बना रहे थे। बदमाशो के पास से पुलिस को एक कार, तमंचे, कारतूस, लोहे की रॉड, पेचकस सहित अन्य सामान बरामद हुआ है। बदमासों पर चोरी, लूट के कई मामले दर्ज हैं।
राठ रोड पर पुलिस की घेराबंदी की भनक लगते ही बदमाशों ने पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी। पुलिस ने भी जवाबी फायरिंग की और दो बदमाशों के पैर में गोली लगने के बाद उन्हें पकड़ लिया गया। इसमें हमीरपुर के राठ थाना क्षेत्र के परा गांव निवासी धीरेंद्र राजपूत, महोबा के खरेला थाना क्षेत्र के बल्लाय निवासी प्रदीप राजपूत को पकड़ा गया है, इसके बाद पुलिस ने उनके एक साथी हमीरपुर के मुस्करा थाना क्षेत्र के बसवारी गांव निवासी रमजान को भी भागने के दौरान पकड़ लिया।
एसपी डॉ. ईरज राजा ने बताया कि पकड़े गए अभियुक्त डकैती की योजना बना रहे थे। आरोपी प्रदीप राजपूत पर विभिन्न थानों में 25 व धीरेंद्र पर 15 मामले दर्ज हैं। वहीं तीसरा साथी रमजान के खिलाफ भी एक मामला दर्ज है।