उरई। पंडित दीनदयाल उपाध्याय के जन्मशताब्दी पर आयोजित छह दिवसीय खेल प्रतियोगिता में दूसरे दिन एथलेटिक्स प्रतियोगिताओं का आयोजन हुआ। शुभारंभ क्रीड़ा अधिकारी सिराजुद्दीन और अरविंद वर्मा ने किया।
बालक वर्ग की 100 मीटर दौड़ में जुनैद ने प्रथम, हरेंद्र ने द्वितीय और अविनाश ने तृतीय स्थान हासिल किया। 200 मीटर दौड़ में नैतिक प्रथम, आनंद द्वितीय, चाहर तृतीय पर रहे। 400 मीटर दौड़ में अविनाश प्रथम, रंजीत द्वितीय और नीतेश तृतीय पर रहे। 800 मीटर दौड़ में रंजीत प्रथम, नीतेश द्वितीय, हर्षवर्धन ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।
लंबी कूद में आशीष कुमार प्रथम, हिमांशु द्वितीय, हरिओम तृतीय स्थान पर रहे। भाला फेंक में अंकित राजपूत प्रथम, अंशुल द्वितीय, ऋषभ ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। गोला फेंक में राजेंद्र प्रथम, सचिन यादव द्वितीय, अंशुल तृतीय पर रहे। ऊंची कूद में आशीष कुमार प्रथम, हरेंद्र सिंह द्वितीय, नीतेश तृतीय प्राप्त किया।
इसके बाद बालिका वर्ग की प्रतियोगिता आयोजित की गई। 100 मीटर दौड़ में आलिया मंसूरी ने प्रथम, दिव्या गोस्वामी ने द्वितीय, दिव्यांशी राजपाल ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। 200 मीटर में आलिया मंसूरी प्रथम, रिंकी द्वितीय, अंकिता तृतीय स्थान पर रहीं। 400 मीटर में स्नेहा प्रथम, दिव्या गोस्वामी, द्वितीय, फिजा ने तृतीय स्थान पर जगह बनाई। 800 मीटर में गौरी प्रथम, रवीना द्वितीय, कंचन तृतीय पर रहीं। लंबीकूद में संध्या कुशवाहा प्रथम, मीनाक्षी द्वितीय, अंशिका तृतीय रहीं। भाला फेंक में प्रियांशी प्रथम, रवीना द्वितीय, राधा तृतीय रहीं। गोलाफेंक में अंशिका प्रथम, पूनम वर्मा द्वितीय, राधा तृतीय स्थान प्राप्त किए। निर्णायक में राकेश सिंह, महेंद्र नाथ पटेल, सुरेंद्र कौर, मुकेश भारतीय, ज़ीशान मंसूरी, फिरोज रहे। प्रतियोगिता के समापन पर क्रीड़ा अधिकारी ने सभी को सम्मानित किया।