आटा। आटा के अकोढ़ी मार्ग पर स्थित 33/11 बिजली उपकेंद्र में लगी इनकमिंग मशीन धमाके के साथ फुंक गई। इससे आटा बिजली उपकेंद्र से जुड़े करीब 14 गांवों में बिजली आपूर्ति ठप हो गई। बिजली के साथ पेयजल संकट भी छा गया। बिजली विभाग के अधिकारियों का कहना है कि खराब मशीन को शाम तक ठीक करा दिया जाएगा।
सोमवार की सुबह करीब छह बजे आटा के अकोढ़ी मार्ग पर स्थित 33/11 बिजली उपकेंद्र में लगी इनकमिंग मशीन तेज धमाके के साथ फुंक गई। मशीन खराब होने से 14 गांवों की बिजली गुल हो गई।इनमें आटा, संदी, पिपरायां, भभुआ, अकोढ़ी, तगारेपुर, चमारी, पांडेयपुर, रिरुआ, बरदर, जोराखेरा, बम्होरी कला,गौरा और लैकूपुर आदि गांव शामिल हैं।
बिजली के साथ पानी का भी संकट हो गया, ग्रामीण सुबह से ही हैंडपंपों व टैंकरों से पानी भरते नजर आए। आटा निवासी मोनू पाल, प्रतीक तिवारी, अखिल तिवारी, अकोढ़ी निवासी संदीप यादव, योगेश पांडेय, संदी निवासी अमित तिवारी,प्रधान प्रतिनिधि संजय पटेल, तगारेपुर निवासी धमेंद्र कुमार, पिपरांया निवासी गौरव दुबे आदि ने बताया कि इनकमिंग मशीन पिछले तीन महीने में तीन बार खराब हो चुकी हैं, हर बार जुगाड़ लगाकर ठीक कर दिया जाता है। इससे आए दिन मशीन खराब हो जाती हैं। उपभोक्ताओं को भीषण गर्मी में बिना बिजली के गुजारना पड़ता है।
– खराब मशीन के बारे में जानकारी मिल गई हैं। जल्द ही टीम भेजकर खराब मशीन को ठीक कराया जाएगा। कोशिश होगी कि लोगों को दिक्कत न हो।
आरके यादव, अधिशासी अभियंता
कदौरा। थाना क्षेत्र के परौसा व बवीना उपकेंद्र में तैनात अवर अभियंता देवेंद्र नाथ बाजपेई ने रविवार रात थाना पुलिस को तहरीर देकर बताया कि शाम 8 बजे लाइनमैन राकेश गुप्ता का फोन आया कि परौसा उपकेंद्र में तैनात एसएसओ, बीसीबी मशीन लगाने को तैयार नहीं है। जिससे उदनपुर फीडर के आठ से नौ गांव की बिजली आपूर्ति बंद रहेगी।
सूचना मिलने के बाद वह परौसा उपकेंद्र पहुंचे और मशीन लगवा दी। मशीन लगाते ही फाल्ट हो गया। फाल्ट केबल को सही करवाने के लिए वह यार्ड पर थे। तभी क्षेत्र के ग्राम बागी निवासी 15 से 20 लोग परौसा उपकेंद्र के अंदर जबरन घुस आए और तोड़फोड़ करने लगे। विरोध करने पर उनके व लाइनमैन के साथ हाथापाई की। अवर अभियंता ने जांच कर कार्रवाई की मांग की है।
वहीं, ग्रामीणों का कहना है कि लाइट न आने के कारण वह लोग उपकेंद्र गए थे और बाहर से वापस लौट आए थे। थानाध्यक्ष अजय कुमार सिंह ने बताया कि तहरीर मिली है। जांच कर कार्रवाई होगी। (संवाद)
माधौगढ़। एसडीओ व जेई बिजली ने कस्बा में चेकिंग अभियान चलाया। जिसमें 50 कनेक्शन काटकर 3.80 लाख रुपये वसूले गए। चोरी से बिजली जला रहे सात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कराया गया है।
एसडीओ बिजली अभिषेक सोनकर, जेई अमित शर्मा ने लाइनमैन के साथ सिहारी चौराहा मुख्य बाजार व गांधीनगर में सघन चेकिंग अभियान चलाया। जिसमें 50 लोगों के कनेक्शन काटकर तीन लाख 80 हजार रुपये वसूले। इस दौरान राघवेंद्र सिंह, दशरथ व वलधारी आदि मौजूद रहे।