संवाद न्यूज एजेंसी, जालौन
Updated Wed, 02 Aug 2023 12:53 AM IST
उरई। झांसी से आए वरिष्ठ मंडल इंजीनियर सेंट्रल कपिल गोयल ने अमृत भारत के तहत स्टेशन पर हो रहे कामों की समीक्षा की। धीमी गति से चल रहे काम को लेकर ठेकेदार से नाराजगी जताई।
मंगलवार को झांसी से आए वरिष्ठ मंडल इंजीनियर सेंट्रल कपिल गोयल ने स्टेशन पर हो रहे अमृत भारत योजना के तहत कार्यों को बारीकी से देखा। उन्होंने धीमी गति से चल रहे काम को लेकर ठेकेदार पर नाराजगी जमाते हुए कहा कि काम में तेजी लाएं ताकि समय से काम को पूरा किया जा सके। वीआईपी रूम और पे एंड यूज शौचालय के काम को देखकर नाराज हो गए।
उन्होंने कहा कि अगर इस तरह से काम होगा तो समय से काम नहीं हो पाएगा। उन्होंने काम में तेजी लाने के निर्देश दिए। इसके बाद प्लेटफार्म नंबर दो और तीन नंबर पर भी गए। जहां दोनों शौचालय चोक देखकर उन्होंने नाराजगी जताई। यात्रियों ने भी शिकायत की कि चोक शौचालय की शिकायत कई बार स्टेशन अधीक्षक कार्यालय में कर चुके हैं। उन्होंने इस समस्या के निदान के लिए जल्द संबंधित अधिकारियों से निर्देशित किया। उन्होंने इंदिरानगर की तरफ चहारदीवारी बनवाने अथवा ग्रिल लगवाने की बात कही।
स्टेशन अधीक्षक एसके खरे ने मंडलीय अभियंता को बताया कि इंदिरानगर के बाशिंदों के लिए अलग से रास्ता दिया जाए ताकि वह रेलवे एरिया में न आने पाएं। स्टेशन अधीक्षक ने करमेर रोड रेलवे क्रासिंग से लेकर अजनारी रोड रेलवे क्रासिंग तक दोनों ओर तार फेसिंग या चहारदीवारी बनवाने की मांग की ताकि आए दिन ट्रेन से हो रही दुर्घटनाओं को रोका जा सके। इसके बाद मंडलीय अभियंता ने उरई से आटा स्टेशन तक तक मोटर ट्राली से निरीक्षण किया।