उरई। महाराजा अग्रसेन सेवा संस्थान ट्रस्ट एवं अग्रसेन नवयुवक मंडल के तत्वावधान में महाराजा अग्रसेन की भव्य शोभायात्रा निकाली गई। रविवार की दोपहर 12 बजे अजनारी रोड स्थित अग्रवाल धर्मशाला से शुरू हुई शोभायात्रा पीलीकोठी, घंटाघर चौराहा, लालमन चौराहा, भगत सिंह चौराहा, रेलवे स्टेशन रोड होकर बेरी वाले बाबा मार्ग से राठ रोड स्थित न्यू मंगलम गेस्ट हाउस पहुंची।
यात्रा पर जगह-जगह पुष्प वर्षा का स्वागत किया गया। घोड़े, बग्घी पर सवार बच्चे और महाराजा अग्रसेन शोभायात्रा के आकर्षण का केंद्र थे।अग्रवाल समाज के विभिन्न वर्गों के लोग और महिलाएं शामिल थीं। अग्रवाल समाज से जुड़े गीतों से यात्रा में शामिल लोगों का उत्साह बढ़ रहा था। लोग थिरकते हुए चल रहे थे। ओमप्रकाश अग्रवाल, उमेश, प्रेमचंद्र पिंटू अग्रवाल, प्रवीण, शरद, दिनेश, मानस, गौरव, ज्योति, रानी, शिल्पी, मीनू, रोहिणी, सुजाता, आरती, दीपिका, नीतू, रचना, साधना, वर्षा, सौरभ मित्तल, पुनीत गोयल, आशीष भी शामिल रहे।