कोंच। आयुष्मान भव: अभियान के तहत नगरपालिका क्षेत्र में सभी पात्रों के आयुष्मान कार्ड बनाने के लिए आयुष्मान आपके द्वार 3.0 अभियान शुरू किया गया है। शुक्रवार को पालिका सभागार में बैठक आयोजित कर सभी जिम्मेदारों जिनकी भागीदारी शासन द्वारा सुनिश्चित की गई है, को निर्देश दिए गए हैं कि सभी उचित दर विक्रेताओं की दुकानों पर शिविर लगाकर कार्ड बनाने का काम सुनिश्चित करें और दिए गए लक्ष्य को हासिल करें।
नगरपालिका सभागार में पालिका के ईओ पवन किशोर मौर्य, क्षेत्रीय खाद्य अधिकारी खाद्य क्षेत्र प्रथम राजेश कुमार सिंह, आपूर्ति लिपिक राहुल साहू, सीएचसी से आयुष्मान हेल्प डेस्क प्रभारी अजय कुमार झा आदि की मौजूदगी में आयुष्मान मित्र, नगरपालिका के कर्मचारियों, सभासदों, आंगनबाड़ी वर्करों एवं उचित दर विक्रेताओं के साथ बैठक की गई और उन्हें जरूरी दिशा-निर्देश दिए गए। यह काफी महत्वपूर्ण कार्य है लिहाजा इसमें शिथिलता बिल्कुल भी न बरती जाए। ईओ नगरपालिका पवन किशोर मौर्य ने बताया, निकाय क्षेत्र में 38 हजार आयुष्मान कार्ड बनाने का लक्ष्य है जिसमें से फिलहाल 24 हजार बनने हैं जबकि इसके सापेक्ष 12 हजार कार्ड बन चुके हैं। इस दौरान सभासद माधव सिंह, गौरव तिवारी, कोटेदार अतुल चतुर्वेदी, रामू गुप्ता, राममोहन, सतीश छावला, संतोष वर्मा, प्रदीप, गजेंद्र, कृष्ण कुमार आदि मौजूद रहे।
शिविर लगाकर बनाए जा रहे आयुष्मानकार्ड
रामपुरा। आयुष्मान कार्ड बनाने के लिए सीएचसी की ओर से नगर पंचायत कार्यालय पर विशेष शिविर का आयोजन किया गया है। एएनएम अनुराधा ने बताया जिनके राशनकार्ड में छह या छह से अधिक सदस्य है उन परिवार के सदस्यों का आयुष्मान कार्ड व आयुष्मान भारत हेल्थ अकाउंट (आभा) कार्ड बन सके। विभागीय अधिकारियों ने बताया कि आयुष्मान कार्ड बनवाने के लिए राशनकार्ड और आधार कार्ड साथ में लाना आवश्यक है। शिविर में एएनएम नंदिनी वर्मा, रविकांत, शशिकांत, सुदीप बरसेना, कमलेश, प्रशांत बादल आदि मौजूद रहे। (संवाद)