संवाद न्यूज एजेंसी, जालौन
Updated Thu, 31 Aug 2023 12:42 AM IST
कदौरा (जालौन)। बेतवा नदी में नहाने गए चार मासूमों में से दो बच्चे डूब गए। दोस्तों ने शोर मचाया तो आसपास मौजूद ग्रामीणों ने नदी से दोनों के शवों को बाहर निकाला। इधर सूचना पर नायब तहसीलदार पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे, लेकिन परिजनों ने शवों के पोस्टमार्टम कराने से मना कर दिया। जिससे पुलिस लौट आई।
थाना क्षेत्र के बसरेही गांव निवासी ओमकार निषाद का पुत्र राज (9) और नारायण दास की पुत्री खुशबू (7) गांव के परिषदीय स्कूल में कक्षा दो में पढ़ते थे। बुधवार को वह अपने दोस्त सहज व रिया बुधवार की दोपहर दो बजे चारों बेतवा नदी में नहाने गए थे। नहाते समय तेज बहाव के चलते खुशी उर्फ खुशबू व राज डूबने लगे, दोनों को डूबता देख सहज व रिया ने शोर मचा दिया। जिससे ग्रामीण मौके पर पहुंचे और नदी में छलांग लगा दी और कुछ ही देर बाद दोनों मासूमों को खोजकर बाहर निकाला। लेकिन तब तक दोनों की मौत हो चुकी थी। घटना की जानकारी मिलते ही नायब तहसीलदार हरदीप कुमार थाना पुलिस साथ दोनों के घर पहुंचे परिजनों को ढांढस बंधाया।