डेंगू के पांच नए मरीज आए, संख्या 48 तक पहुंची

फोटो-25-नवलपुरा गांव में बुखार पीड़ित मरीजों के घर जांच करती स्वास्थ्य विभाग की टीम। संवाद

संवाद न्यूज एजेंसी

उरई। जिले में बुखार और डेंगू के मरीजों की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है। महेबा ब्लॉक के बाबई पीएचसी के अंतर्गत नवलपुरा गांव में बुखार फैलने की सूचना पर स्वास्थ्य विभाग की टीम गांव पहुंची और जांच-पड़ताल की। इस दौरान 40 लोगों की स्लाइड बनाकर जांच के लिए भेजी गई है।

बता दें कि नवलपुरा गांव की आशा संगिनी कमला ने बाबई पीएचसी के डॉक्टर विकास यादव को सूचना दी कि गांव में बुखार फैल गया है और कई लोग बुखार है। इस पर रविवार को डॉ. यज्ञदत्त दूरबार, डॉ. अनीता, लैब टैक्नीशियन अंबरीश गौतम, हेल्थ सुपरवाइजर रमन, पंकज, कमलकांत आदि की टीम गांव पहुंची। टीम ने गांव में 70 घरों में जाकर जांच की। 40 लोगों के सैंपल लेकर जांच के लिए भेजे। जो बुखार से पीड़ित मरीज थे, उन्हें दवाए दी। साथ ही घर में साफ सफाई रखने को भी कहा।

वहीं जिले में अलग अलग स्थानों पर पांच नए डेगू के केस सामने आए हैं। इनमें डकोर ब्ल़ॉक के ददरी निवासी सुरेंद्र (26), शहर के मोहल्ला रामनगर निवासी आयुष (16) व समर (17) कदौरा निवासी सुमन (22) व जालौन नगर के मोहल्ला तोपखाना मोंटी (33) पुत्र रुस्तम को बुखार आ रहा था। इस पर उनके परिजनों ने राजकीय मेडिकल कॉलेज में उनकी एलाइजा जांच कराई। जांच में उनके डेंगू होने की पुष्टि हुई।

इस पर स्वास्थ्य विभाग की टीम ने उनके घरों में जाकर निरोधात्मक कार्रवाई की। संचारी रोग के नोडल अधिकारी डॉ. वीरेंद्र सिंह ने बताया कि जहां भी बुखार और डेंगू के केस मिले है। वहां स्वास्थ्य विभाग की टीमों को भेजकर निरोधात्मक कार्रवाई की गई है।

लोगों को साफ सफाई रखने और बुखार होने पर जांच कराने को कहा गया है। लार्वीसाइड का छिड़काव के साथ मरीज और उनके आसपास रहने वालों के सैंपल भी लिए गए हैं।

स्वास्थ्य मेले में देखे गए 1911 मरीज

उरई। जिले में रविवार को छह शहरी और 30 ग्रामीण प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों में मुख्यमंत्री आरोग्य स्वास्थ्य मेला का आयोजन किया गया। जिनमें 41 चिकित्सक और 154 पैमेडिकल स्टाफ ने चिकित्सीय कार्य किया. मेले में 887 पुरुष, 740 और 264 बच्चों समेत 1911 रोगियों का परीक्षण किया गया। 67 आयुष्मान कार्ड बनाए गए। 17 रोगियों की मलेरिया जांच, सात की हेपेटाइटिस जांच की गई। 12 लोगों की आंखों का परीक्षण किया गया। 62 गर्भवती महिलाओं का भी परीक्षण किया गया। मेले में 215 बुखार के रोगी, 264 लीवर संंबंधी, 154 श्वसन संबंधी, 78 डायबिटीज के मरीज आए। सीएमओ डॉ. एनडी शर्मा ने बताया कि सबसे अधिक 330 त्वचा संबंधी रोगों के मरीज आए। 25 खून की कमी वाले और 37 उच्च रक्तचाप के रोगी देखकर इलाज दिया गया। (संवाद)



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *