उरई। नेहरू युवा केंद्र जालौन ने ब्लॉक रामपुरा के ग्राम जाजेपुरा गांव में कैच द रेन विषय पर नुक्कड़ नाटक आयोजित किया। इसमें स्वयंसेवकों ने नुक्कड़ नाटक से जल संरक्षण के लिए ग्रामीणों को जागरूक किया। पानी को बर्बाद न करने की अपील की।
प्रतिभागियों ने जल संरक्षण के लिए शपथ भी ली। जिला युवा अधिकारी रविदत्त दीक्षित ने कहा कि कैच द रेन के तीसरे चरण में लोगों को जल संरक्षण के लिए जागरूक किया जा रहा है। उन्हें पानी का महत्व बताया जा रहा है, जिससे लोग जल के महत्व को समझें तथा इसका दुरुपयोग न करें। शिल्पी, मुस्कान, प्रिया, गौरी शर्मा, सिमरन,खुशी, मोहन, मोहित, ऋषभ शर्मा, आशिकी याज्ञिक, आलोक द्विवेदी भी मौजूद रहे।