कालपी। महिला सशक्तिकरण के अंतर्गत नारी शक्ति बंदन आरक्षण विधेयक पास करने को लेकर महेवा ब्लाक परिसर के मीटिंग हॉल में कार्यक्रम का आयोजन किया गया। मुख्य अतिथि केंद्रीय राज्यमंत्री भानुप्रताप वर्मा ने कहा कि नारी शक्ति वंदन आरक्षण विधेयक पास करके सरकार ने जो महिलाओं को सम्मान दिया है। जिलाध्यक्ष उर्विजा दीक्षित ने कहा कि हम महिलाओं के लिए केंद्र सरकार ने जो विधेयक पास किया है वह बहुत ही गौरव की बात है। इससे हम महिलाओं को हर जगह सम्मान मिलेगा। पूर्व विधायक छोटे सिंह चौहान ने कहा कि सरकार की योजनाओं का लाभ पात्रों को मिल रहा है। इस दौरान बीडीओ विपिन कुमार ने अतिथियों का स्वागत किया। कार्यक्रम में मंडल अध्यक्ष महेवा रिशाल सिंह चौहान, प्रदीप चौहान, भूपेंद्र सिंह भदौरिया, हरेंद्र सिंह आदि मौजूद रहे। वहीं उरई में कार्यक्रम के दौरान इस दौरान ऊषा गुप्ता, रेखा वर्मा, प्रीति गुप्ता, प्रीति बंसल, अंजू अग्रवाल, मंजू वर्मा, अनीता वर्मा, अनीता सोलंकी, हेमा सिंह, सुभाष पिंडारी, संतोष गुप्ता, शांति स्वरुप माहेश्वरी आदि मौजूद रहे। कदौरा में कार्यक्रम के दौरान बीनू सेंगर,श्यामू महाराज,अजय सिंह,गुलाब पाल पूर्व प्रधान आदि मौजूद रहे।