कालपी। मदारीपुर संपर्क मार्ग से ग्राम महेवा एवं ब्लाक मुख्यालय तक पहुंचना लोगों के लिए आसान नहीं है। संपर्क मार्ग से ब्लॉक मुख्यालय की दूरी लगभग 500 मीटर है। लेकिन इस सड़क पर नाली की मिट्टी पड़ी होने से लोगों को निकलने के लिए सोचना पड़ रहा है। गुरुवार को सड़क पर पिकअप तिरछा होकर फंस गया। जिसके बाद लोगों को बड़ी समस्या का सामना करना पड़ा।
संपर्क मार्ग से महेवा गांव जाने के लिए इस सड़क से होकर गुजरना पड़ता है। लेकिन इस सड़क पर नाले की मिट्टी पड़ी होने के कारण लोगों निकलने में बहुत परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। पूर्व में विभाग के द्वारा सड़क पर पड़ी हुई मिट्टी को जेसीबी के माध्यम से ना के बराबर हटा दिया गया था। बारिश होने से फिर से मिट्टी सड़क पर आ गई। यह सड़क ब्लॉक मुख्यालय से जुड़ी है।
इस मार्ग से 59 ग्राम पंचायतों के हजारों लोगो को होकर गुजरना पड़ता है। लेकिन इस और किसी भी जनप्रतिनिधि का ध्यान नहीं है। ग्रामीणों के द्वारा इसकी शिकायत भी की गई। फिर भी कोई समाधान नहीं हो सका। ग्रामीण प्रदीप सिंह, संदीप सिंह, उदयभान, दलबीर, सुमित, राम जी, आदि ने बताया इस सड़क की पहले यह हालत नहीं थी। जिला पंचायत से सड़क के बगल में बीस लाख से अधिक की लागत से नाला बनाया गया है। नाले की मिट्टी सड़क पर डाल दी गई। जिस कारण यह सड़क मिट्टी में बदल गई।