उरई। राष्ट्रीय आय एवं योग्यता आधारित छात्रवृत्ति परीक्षा में उन्हीं सफल छात्रों को योजना का लाभ मिलेगा जो राजकीय या अशासकीय विद्यालयों में प्रवेश लेते है। निजी स्कूलों में प्रवेश लेने वाले छात्र-छात्राएं इस योजना का लाभ नहीं ने पाएंगे।
बता दें कि राष्ट्रीय आय एवं योग्यता आधारित छात्रवृत्ति परीक्षा के लिए जिले में 163 सीटें आरक्षित है। इन सीटों के लिए कक्षा आठ में अध्ययनरत 1520 छात्र-छात्राओं ने आवेदन किया था। इसमें 160 छात्र-छात्राएं सफल हुए है। परीक्षा में सफल होने वाले छात्र-छात्राओं को कक्षा नौ से लेकर इंटरमीडिएट तक हर साल 12 हजार रुपये छात्रवृत्ति के रूप में मिलेंगे। विद्यार्थी को हर माह एक हजार रुपये दिए जाते हैं। जीआईसी के प्रधानाचार्य रमेश चंद्र वर्मा ने बताया कि छात्रवृत्ति परीक्षा की शर्त यह है कि इसका लाभ लेने के लिए विद्यार्थियों को सरकारी या सरकारी सहायता प्राप्त विद्यालय में प्रवेश लेना अनिवार्य होगा। ऐसा न करने पर वे छात्रवृत्ति के लिए पात्र नहीं होंगे। जल्द ही एनएसपी पोर्टल पर पंजीकरण प्रक्रिया शुरु होगी। जीआईसी में प्रवेश लेने वाले छात्रों के लिए प्रोत्साहन योजना लागू की गई है।