रामपुरा। चोरों ने एक ही गांव के चार घरों से लाखों की नकदी व जेवर पार कर दिए। सुबह सोकर उठे गृहस्वामियों को घर का सामान बिखरा मिला तो जानकारी हुई। सीसीटीवी फुटेज में तीन नकाबपोश चोर आते हुए दिखाई दे रहे हैं। पुलिस चोरों की तलाश में जुट गई है।

थाना क्षेत्र के निनावली जागीर गांव निवासी धीरज के घर घुसे चोरों ने मंगलवार की रात बक्सेस अलमारी तोड़कर 50 हजार रुपये, मंगलसूत्र, अंगूठी, चेन, चूड़ी, झुमकी, बेसर, पायल, हापपेटी, चांदी के सिक्के चोरी कर लिए। इसके बाद चोरों ने इसी गांव के सूरज के घर से 20 हजार रुपये, मंगलसूत्र, झुमकी, सुई धागा, चार चूड़ी, बेसर वाला, ओम, हाय, करधनी, पायल और बिछिया चोरी कर लिया।

चोरों ने अतर सिंह पाल के घर से 3.85 लाख रुपये मंगलसूत्र, झुमकी, बृजवाला, बैंदी, अंगूठी, चूड़ी, पायल, कमरपेटी, बिछुआ आदि सामान चोरी कर लिया। वहीं मुन्ना लाल के घर घुसे चोरों ने 50 हजार रुपये, मंगलसूत्र, हार, चूड़ी, बाला, झुमकी, चेन, बेसर, पायल, कमरपेटी सहित लाखों का माल पार कर दिया। अतर सिंह ने बताया कि वह दो दिन बाद खेती का बैनामा कराने जा रहा था। इसलिए उसने 3.85 लाख रुपये जोड़कर रखे थे।

सूचना पर पहुंची पुलिस ने गांव के इसेंद्र की दुकान के बाहर लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज खंगाली तो उसमें तीन युवक चेहरों को बांधे नजर आ रहे हैं। चोरी की सूचना पर सीओ शैलेंद्र कुमार बाजपेयी भी मौके पर पहुंचे और पीड़ितों से पूछताछ की। इधर क्षेत्र में गश्त न होने से लोगों में नाराजगी है।

थानाध्यक्ष का कहना शशिभूषण सिंह का कहना है कि चोरी की घटना की जानकारी सुबह चार बजे मिली जिस पर पुलिस मौके पर पहुंची। सीसीटीवी में तीन नकाबपोश नजर आ रहे हैं। जिसमें एक के हाथ में छोटा सा हथियार भी नजर आ रहा है। हुलिया के आधार पर चोरों की तलाश की जा रही है।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *