संवाद न्यूज एजेंसी, जालौन
Updated Tue, 18 Jul 2023 12:43 AM IST
उरई। बीएसए चंद्रप्रकाश ने सोमवार को कोंच ब्लॉक के चार परिषदीय स्कूलों का निरीक्षण किया। इस दौरान प्रधानाध्यापक समेत तीन शिक्षक गैरहाजिर मिले, सभी से जवाब मांगा गया है। इसके अलावा स्कूलों में बच्चों की कम उपस्थिति पर नाराजगी जताई।
सबसे पहले सुबह 8.37 बजे कंपोजिट विद्यालय लौना पहुंचे बीएसए को इंचार्ज प्रधानाध्यापक सुधीर निरंजन, शिक्षक आलोक श्रीवास्तव गैरहाजिर मिले। वहां पंजीकृत 96 बच्चों में सिर्फ छह बच्चे ही मौजूद मिले। बीएसए ने उनसे कुछ सवाल भी पूछे पर बच्चे सही जवाब नहीं दे पाए। इस पर बीएसए ने कड़ी नाराजगी जताते हुए निर्देश दिया कि हफ्ते भर के भीतर स्पष्टीकरण दें। इसके बाद सुबह नौ बजे उच्च प्राथमिक विद्यालय कुंवरपुरा पहुंचे बीएसए को शिक्षक व स्टाफ मौजूद मिला। यहां कायाकल्प के तहत कोई काम नहीं हुआ था। इस पर इंचार्ज प्रधानाध्यापक को निर्देशित किया कि कायाकल्प के तहत व्यय की गई धनराशि के बाउचर हफ्ते भर के भीतर उनके कार्यालय में उपलब्ध कराएं। साथ ही अभी तक काम न कराने का कारण भी स्पष्ट करें।
इसके बाद सवा नौ बजे कंपोजिट विद्यालय गोरा करनपुर में सहायक अध्यापिका रागिनी निरंजन गैरहाजिर मिली। उन्होंने गैरहाजिर शिक्षिका से स्पष्टीकरण देने के निर्देश दिए। इसके बाद कंपोजिट उच्च प्राथमिक विद्यालय बस्ती में 9.25 बजे पहुंचे बीएसए को सभी स्टाफ मौजूद मिला लेकिन पंजीकृत 97 के सापेक्ष सिर्फ 37 बच्चे ही मौजूद मिले। कायाकल्प के तहत यहां भी कोई काम नहीं कराया गया था। इस पर प्रधानाध्यापक को हफ्ते भर के अंदर स्पष्टीकरण देने के निर्देश दिए।