संवाद न्यूज एजेंसी, जालौन
Updated Sun, 15 Oct 2023 12:00 AM IST
कायमगंज। सीपी गेस्ट हाउस में शनिवार को लायंस क्लब के अधिष्ठापन समारोह में संस्था की ओर से बुजुर्गों के सम्मान के साथ गरीब महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने के लिए सिलाई मशीन भेंट स्वरूप दी गईं।
लायंस क्लब कायमगंज का अधिष्ठापन समारोह सीपी गेस्ट हाउस में हुआ। बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम पेश किया। मुख्य अतिथि लायन ज्ञान प्रकाश गुप्ता मंडल अध्यक्ष एवं अधिष्ठापन अधिकारी गोपाल तुलसीयान, मल्टीपल काउंसिल चेयरपर्सन लायन कुंवर अभिनव सिंह व जिला कोषाध्यक्ष लायन दिनेश्वर दयाल उपस्थित रहे। डॉक्टर मिथिलेश अग्रवाल को अध्यक्ष अखिलेश अग्रवाल को सचिव नितेश गुप्ता को कोषाध्यक्ष की जिम्मेदारी के साथ उनकी टीम का अधिष्ठापन कार्यक्रम कराया। कार्यक्रम में सर्व समाज के 14 वृद्ध जनों को दुशाला एवं गिफ्ट देकर सम्मानित किया गया। पांच महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने के उद्देश्य से उन्हें सिलाई मशीनें भेंट की गईं। एक श्रवण मशीन दिनेश कुमार सक्सेना अताईपुर निवासी को अखिलेश अग्रवाल ने दी। डॉक्टर मिथिलेश अग्रवाल हार्ट इंस्टीट्यूट कानपुर के लिए एक बैन के लिए एक लाख रुपये दान दिया गया। एक महिला के किडनी के ऑपरेशन के लिए 70 हजार रुपये दान दिया। क्लब के सभी चार्टर मेंबर अरविंद माहेश्वरी, मुन्नालाल गुप्ता, अशोक अग्रवाल, शंभू शरण अग्रवाल, सतीश चंद्र अग्रवाल, महेंद्र नाथ अग्रवाल को सम्मानित किया गया।