संवाद न्यूज एजेंसी
माधौगढ़।
डीएम चांदनी सिंह व एसपी डॉ ईराज राजा ने 1265.90 लाख की लागत से निर्माणाधीन फायर ब्रिगेड भवन का निरीक्षण किया। आवास, प्लास्टर, ईटा, कमरों का निरीक्षण किया। वहीं जेई मानवेंद्र सिंह ने अक्तूबर 2023 तक काम पूरा कर विभाग को हस्तांतरण करने की बात कही। शनिवार की दोपहर डीएम व एसपी निर्माणाधीन फायर ब्रिगेड भवन पर पहुंचे।
सत्यम कंसट्रक्शन के जेई मानवेंद्र सिंह ने डीएम से बताया कि अभी तक 949.41 लाख रुपये की धनराशि प्राप्त की जा चुकी है। जिसमें 872.00 लाख रुपये का उपयोग किया जा चुका है। भवन में टाइप बी के आठ आवासों का प्लास्टर का कार्य चल रहा है। टाइप बी के 16 आवासों का फ्लोरिंग का कार्य प्रगति पर है। टाइप ए के दो आवास की नींव डाल दी गई है।
वहीं बाउंड्रीवाल भी 90 प्रतिशत पूरी की जा चुकी है। डीएम ने जेई से कहा कि भवन के निर्माण में मानक की अनदेखी नहीं होनी चाहिए। साथ ही बिजली लाइन डोरी, बल्ब, पंखा अच्छे कंपनी के होने चाहिए। निर्माण में किसी तरह की परेशानी होने पर अवगत कराएं। इस दौरान सौरभ कुमार,ईओ अमित नायक, कोतवाल विमलेश कुमार आदि मौजूद रहे।