जालौन। खुद को अमेजॉन कंपनी का कर्मचारी बताकर कंपनी में नौकरी दिलाने के नाम पर ऑनलाइन एक लाख 38 हजार रुपये ट्रांसफर करा लिए। इसके बाद मोबाइल बंद कर लिया। पीडि़त की तहरीर पर पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर ली है।
कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला दबगरान निवासी सौरभ सचान ने पुलिस को बताया कि उसने मोबाइल पर अमेजॉन कंपनी में जॉब होने का विज्ञापन देखा था। दिए गए नंबर पर जब उसने फोन किया तो बात करने वाले व्यक्ति ने स्वयं को अमेजॉन कंपनी का कर्मचारी बताया। उसने बताया कि कंपनी में जॉब निकली हैं। कुछ कागजी कार्रवाई पूरी करने के लिए उसे कुछ धनराशि देनी होगी।
विश्वास में आकर उसने उसके बताए गए नंबर पर एक लाख 38 हजार 360 रुपये जमा कर दिए। इसके बाद कुछ दिन तो बात होती रही। उसने कागजी कार्यवाही पूरी होने पर ज्वाइनिंग की बात कही, लेकिन कुछ दिनों बाद उसका नंबर स्विच ऑफ आने लगा। उसने संपर्क करने की काफी कोशिश की, लेकिन बात बनी। तब उसे अपने साथ ठगी का अहसास हुआ।
पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू की। कोतवाल विमलेश कुमार ने बताया कि रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।