संवाद न्यूज एजेंसी, जालौन
Updated Tue, 18 Jul 2023 12:30 AM IST
उरई। न्यायालय से तारीख कर बाहर निकल रहे युवक व महिला में मारपीट हो गई। इससे वहां खलबली मच गई। न्यायालय सुरक्षा में लगे पुलिस कर्मियों व अधिवक्ताओं ने दोनों को बचाया। युवक और महिला ने एक-दूसरे के खिलाफ कोतवाली में तहरीर दी।
शहर कोतवाली पुलिस को तहरीर देते हुए मध्य प्रदेश के भिंड जिले के लहार निवासी अमित ने बताया कि वर्ष 2021 में कोंच कोतवाली क्षेत्र के एक मोहल्ला निवासी महिला ने कोर्ट के आदेश से उस पर दुष्कर्म, मारपीट व जात सूचक शब्दों का प्रयोग करने का मामला दर्ज कराया था। पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था। 11 माह बाद वह जेल से जमानत पर बाहर आया था। मामला एससी-एसटी कोर्ट में चल रहा था। सोमवार को वह तारीख पर न्यायालय के बाहर एक नंबर गेट के बाहर निकला। तभी महिला ने अपने साथियों के साथ मारपीट की। जिससे उसे गंभीर चोटें आईं। आसपास मौजूद पुलिस कर्मियों ने उसे बचाया। लगभग आधा घंटे चले हाई वोल्टेज ड्रामे में लोगों की भीड़ लग गई। किसी ने मारपीट का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। वहीं ,महिला ने भी पुलिस को तहरीर देते हुए बताया कि अमित व उसके तीन अज्ञात साथियों ने न्यायालय परिसर में उस पर समझौते का दबाव बनाकर मारपीट की और जाति सूचक शब्दों का प्रयोग कर उसके गले में ब्लेड मारकर जान से मारने की धमकी दी।