उरई। गर्भवती महिला की हत्या के मामले में पुलिस ने पति समेत आठ ससुरालियों पर हत्या की रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
थाना क्षेत्र के भदरेखी गांव निवासी राजेंद्र ने शुक्रवार की शाम आठ माह की गर्भवती पत्नी राखी (27) के साथ मारपीट करते हुए गला दबाकर हत्या कर दी थी और मौके से भाग गया था। मृतका के मायके से पहुंचे पिता बाबूराम ने थाना पुलिस को तहरीर देते हुए बताया कि उसने अपनी पुत्री की शादी पांच लाख रुपये का दान दहेज देकर की थी। शादी के तीन माह बाद ही तीन ससुरालीजन ससुर कालका, सास प्रेमा देवी, जेठ अरविंद, जीत सिंह, बीरू, पति राजेंद्र उर्फ लल्ला, जेठानी राधा, शील उसे अतिरिक्त दहेज की मांग करते हुए प्रताड़ित करने लगे और उसके साथ मारपीट की करते रहे। शुक्रवार को सूचना पर जब वह अपनी पुत्री के घर पहुंचा तो उसका शव चारपाई पर पड़ा था और घर के लोग गायब थे। पुलिस ने सभी आरोपियों के खिलाफ दहेज उत्पीड़न, गैर इरादतन हत्या सहित अन्य धाराओं में की रिपोर्ट दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है।
सीओ कालपी डॉ. देवेंद्र पचौरी का कहना है कि मृतका के पिता की तहरीर पर पति सहित आठ ससुरालियों पर रिपोर्ट दर्ज कर तलाश की जा रही है।