उरई। पत्नी और साले पर युवक की हत्या का आरोप लगाकर परिजनों ने एसपी कार्यालय पर हंगामा किया। युवक की बहन ने खुद पर केरोसिन डालकर आत्मदाह का प्रयास किया। एएसपी ने परिजनों को किसी तरह समझा-बुझाकर शांत किया। उन्होंने कहा कि मामले की जांच की जाएगी, जो भी दोषी होगा, उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।
शहर कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला रामनगर निवासी दीपक अहिरवार (25) पत्नी समेत साले की शादी में शामिल होने डकोर कोतवाली क्षेत्र के कमठा स्थित ससुराल गया था। पांच जून को उसका शव बबूल के पेड़ से शव लटका मिला था। उसका कुछ देर पहले पत्नी से विवाद हुआ था। दीपक के परिजनों ने पत्नी और भाई पर हत्या का आरोप लगाया था, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई।
इससे नाराज परिजनों ने गुरुवार को एसपी कार्यालय पहुंचकर हंगामा किया। मृतक की बहन ने तेल डालकर आत्मदाह का प्रयास किया। इससे वहां मौजूद पुलिस कर्मियों में अफरा तफरी मच गई। मौके पर एएसपी असीम चौधरी पहुंचे और परिजनों को आश्वासन देते हुए मामले की जांच के आदेश दिए। उन्होंने कहा कि मामले में जो भी शामिल होगा उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।