तीन मवेशियों की मौत, टक्कर से ट्रेन का हौज पाइप निकल गया
संवाद न्यूज एजेंसी
उरई। एट भुआ सेक्शन में रविवार दोपहर 12.25 बजे पनवेल से गोरखपुर जा रही ट्रेन नंबर (15066) पनवेल एक्सप्रेस के इंजन के सामने मवेशियों का झुंड गया। इमरजेंसी ब्रेक लगाने में ट्रेन का हौज पाइप निकल गया। तीन मवेशियों की ट्रेन से कटकर मौत हो गई। इंजन के पहिए में मांस के लोथड़े फंसने व हौज पाइप ठीक करने के चलते ट्रेन लगभग 23 मिनट खड़ी रही।
घटना के तत्काल बाद चालक ने इसकी सूचना झांसी कंट्रोल रूम और एट स्टेशन पर ड्यूटी पर तैनात डिप्टी एसएस दीपक कुमार को दी। चालक व रेलवे ट्रैक पर काम कर रहे कर्मचारियों ने इंजन को दुरुस्त कर ट्रेन को गंतव्य की ओर रवाना किया। इस दौरान गर्मी के चलते यात्रियों को काफी परेशानी उठानी पड़ी। हालांकि कर्मचारियों ने सभी को समझा कर शांत कराया।
पिरौना से लेकर भुआ सेक्शन के बीच आए दिन अन्ना मवेशियों का ट्रैक पर आकर ट्रेन संचालन में बाधा बने हुए हैं। ट्रैक के किनारे बसे गांवों के प्रधानों को रेलवे सुरक्षा बल ने संपर्क करके अन्ना मवेशियों की ट्रैक पर आने से रोकने के लिए कहा है। इसके बावजूद भी मवेशी ट्रैक पर आकर और ट्रेन संचालन में बाधा बने हुए हैं।