संवाद न्यूज एजेंसी
उरई। जालौन ताइक्वांडो एसोसिएशन के तत्वावधान में आयोजित कार्यक्रम में 50 खिलाड़ियों को कलर बेल्ट टेस्ट सर्टिफिकेट दिए गए। सोमवार को आयोजित कार्यक्रम में येलो बेल्ट अर्पित, निहारिका राज, दिव्यांश राज, प्रियांशु सिंह, राजवर्धन सिंह, अर्थव, ज्ञानेंद्र कुशवाहा, विशाल गुप्ता, अंश कुशवाहा, सुरभि मिश्रा, युवान मिश्रा, राघव गुप्ता ने प्राप्त की।
ग्रीन बेल्ट नित्या गांगिल, ऋषभ गांगिल, अंबर मानसिंह, आराध्या दुबे, कनिष्क सम्राट, रौनक पाल, अनन्या प्रजापति, देव प्रजापति, अवनी अजय, जयविन वर्मा, अभिनव महीप, हर्षित राजपूत, अंजिका गुप्ता, आनवी गुप्ता, सुप्रिया, पजन्या कौशिक, अथर्व गुप्ता, हृदया जैन, नव्यान सिंह, दीवा सिंह ने प्राप्त की। ग्रीन बेल्ट सक्षम कुशवाहा, आराध्या गुप्ता, अधिराज चौहान को मिली। ब्लू बेल्ट नैतिक वर्मा, अक्षत सिंह, आराध्या गुप्ता, प्रकृति को दी गई।
ब्लू वन में रुद्र प्रताप वर्मा, दिव्यांशी सिंह, कुशाग्र सिंह, अर्नव निरंजन, दक्षा चौहान, शिखर चौहान, शरद, नंदिता द्विवेदी, रेड में तन्मय दीक्षित, पवित्र वेदी ने सर्टिफिकेट प्राप्त किए। एसोसिएशन के सचिव व कोच सुधीर कुमार व वाइस प्रेसीडेंट शरद यादव ने बताया कि पांच नवंबर को ओपन इंटर डिस्ट्रिक्ट टूर्नामेंट का आयोजन इंदिरा स्टेडियम में होगा। इसमें केवल ताइक्वांडों के पंजीकृत खिलाड़ी ही खेल पाएंगे।
बनारस की जमीन से वंश जीतकर लाए गोल्ड
उरई। बनारस में आयोजित सीबीएसई स्टेट ताइक्वांडो प्रतियोगिता में जिले के वंश सुधीर याज्ञिक ने दम दिखाकर गोल्ड नाम किया। 24 से 27 अक्तूबर तक आयोजित सीवीएसई स्टेट ताइक्वांडो प्रतियोगिता में पांच फाइट जीतकर गोल्ड मेडल प्राप्त कर नेशनल के लिए चयनित हुए। वंश सुधीर याज्ञिक ने डिवाइन मर्शी स्कूल की तरफ से इस प्रतियोगिता में भाग लिया था। स्कूल के प्रधानाचार्य और गुरुजनों ने वंश को मेडल जीतने पर बधाई दी। (संवाद)