संवाद न्यूज एजेंसी
सफीपुर। सब्जी खरीद के बने 105 रुपये में पांच रुपये न देने पर दुकानदार ने पूरे रुपये देने की बात कही। इससे नाराज होमगार्ड और पीआरडी जवान ने उसे पीट दिया। मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होते ही सीओ ने दोनों को हटाकर कार्रवाई के लिए युवा कल्याण अधिकारी और होमगार्ड कमांडेंट को रिपोर्ट भेजी है।
हरदोई-उन्नाव मार्ग पर कस्बे की एक बैंक के पास सोमवार की शाम सब्जी विक्रेता किशनपाल (16) से कोतवाली में तैनात होमगार्ड सूर्यपाल और पीआरडी जवान उमाकांत ने सब्जी खरीदी। दोनों की सब्जी की कीमत उसने 105 रुपये बताई। इस पर दोनों ने 100 रुपये लेने की बात कही और वही दिए।
सब्जी विक्रेता ने शेष पांच रुपये और मांगे तो दोनों जवान आग बबूला हो गए। पहले दोनों ने दुकानदार से धक्का-मुक्की की बाद में उसे पीट दिया। पड़ोसी दुकानदार ने घटना का वीडियो बना लिया। मारपीट का अन्य दुकानदारों ने विरोध किया तो होमगार्ड और पीआरडी जवान वहां से भाग निकले। संवाद न्यूज एजेंसी वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता है।
सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल होने के बाद सीओ ने उसे संज्ञान में लिया और दोनों जवानों को तत्काल प्रभाव से ड्यूटी से हटाते हुए रिपोर्ट संबंधित विभाग के अधिकारियों को भेजी है। सीओ ऋषिकांत शुक्ला ने बताया कि दोनों जवानों को हटा दिया गया है। निलंबन के लिए संबंधित विभागों के अधिकारियों रिपोर्ट भेजी गई है।
