संवाद न्यूज एजेंसी
उरई। जिस मोक्षधाम पार्क के निर्माण में 50 लाख की लागत लगी है। उस पार्क पर अब अराजकतत्व सुबह-शाम शराब पार्टी करते हैं। वहीं, कुछ लोगों ने गुम्मा, गिट्टी डालकर कब्जा कर रखा है। इससे चारों तरफ बदहाली पसरी है।
मोक्षधाम के सामने 25 हजार वर्गमीटर बना पार्क अपनी बदहाली के आंसू बहा रहा है। अंदर बाहर गुम्मा, गिट्टी, बालू और मौरंग डालकर कब्जा कर लिया गया। जिसे पालिका अभी तक खाली नहीं करा पाई। पहले भी दबंगों ने पार्क में अवैध कब्जा कर लिया था। तब पालिका ने सारा सामान जब्त कर लिया था। फिर से पार्क के अंदर से लेकर बाहर तक चारों तरफ अवैध कब्जे की भरमार है। वहीं, इस पार्क के सुंदरीकरण में 50 लाख की लागत लगी थी। जिन सुविधा की बात पालिका की ओर से की गई थी, वह कहीं नजर नहीं आता है। इसमें चहारदीवारी, पाथवे, बिजली आदि की व्यवस्था हुई थी। अब पाथवे चारों तरफ से चटक गया है।
बिजली के पोल भी जर्जर हो चुके हैं। स्ट्रीट लाइन भी जलती नहीं है। इन असुविधा को देखकर नहीं लगता है। इस पार्क में इतने रुपये लगे हैं। दस हजार की आबादी के बीच बने पार्क में अब कोई नहीं आता है। सिर्फ शराब पार्टी सुबह से लेकर शाम तक होती रहती है। चारों तरफ शराब की खाली बोतल पड़ी हैं। महीनों से पार्क की साफ-सफाई नहीं हुई है। मुख्य गेट की सड़क पर बारिश होने से पानी भर गया। कीचड़ से चारों तरफ कच्ची सड़क दलदल बन चुकी है। वहीं पार्क के अंदर बाहर पानी भरा है। जिसके चलते कोई अंदर नहीं आ सकता है। बबलू के पेड़ अंदर चारों तरफ से पार्क को घेरे हुए हैं। जिससे पार्क भी नहीं दिखता है।
लोगों की बात
फोटो-05 जगराम वर्मा।संवाद
पाठकपुरा निवासी जगराम वर्मा ने बताया कि मोक्षधाम के सामने बने पार्क में पहले आना-जाना था। सुंदरीकरण के बाद थोड़े दिन तो चकाचक लगा और अब तो चारों तरफ गंदगी फैली है। अवैध कब्जे भी हो गए हैं। कोई देखरेख भी नहीं करता है।
फोटो-06 नितेश कुमार। संवाद
बस स्टैंड निवासी नितेश कुमार ने बताया कि आसपास दो पार्क बनें है। दोनों बदहाल हो चुके हैं। मोक्षधाम के पास बने पार्क में तो कभी कुछ हुआ ही नहीं। सिर्फ बजट का बंदरबाट होकर खानापूरी की गई है।
वर्जन
रोज नशा करने वालों का पार्क के अंदर नलकूप के गेट पर जमावड़ा लगा रहता है। जब नलकूप के पास नशा करने से मना करते हैं तो अभद्रता करते हैं। पिछले सोमवार को कुछ लोगों ने अभद्रता की थी। जिसके बाद हम सुबह शाम ही अब आते हैं। -दीपेंद्र वर्मा, नलकूप संचालक।
वर्जन-
पार्क का निरीक्षण किया था। जिसमें कुछ लोगों ने अवैध रुप से गिट्टी,गुम्मा डाल रखे हैं। उन्हें दो दिन का समय दिया गया है। अगर नहीं हटाते हैं तो सामान जब्त कर लिया जाएगा। -विमलापति, ईओ पालिका, उरई