संवाद न्यूज एजेंसी, जालौन

Updated Sun, 30 Jul 2023 11:35 PM IST

कालपी। यमुना पुल से युवक के कूदने के आशंका के मामले में उसके पुत्र ने कोतवाली पुलिस को शिकायती पत्र देते हुए मकान मालिक द्वारा प्रताड़ित किए जाने की बात कही है।

कालपी यमुना पुल पर शनिवार की शाम एक बैग रखा देख राहगीरों ने पुलिस को सूचना देते हुए बताया था कि एक युवक यमुना में कूद गया है। पुलिस ने पुल पर रखे बैग को कब्जे में लेकर उससे मिले कागज व मोबाइल के आधार पर युवक की पहचान शहर कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला उमरारखेरा स्थित हुल्की माता मंदिर के पास किराये से रह रहे भगवानदीन के रूप में हुई थी। रविवार को युवक के पुत्र महेश्वरीदीन ने कोतवाली पुलिस को तहरीर देते हुए बताया कि वह मूलरूप से आटा थाना क्षेत्र के इमिलिया गांव का निवासी है। पिछले एक वर्ष से पिता भगवानदीन परिवार सहित शहर के मोहल्ला उमरारखेरा स्थित एक मकान में चार हजार रुपये प्रतिमाह किराये पर रह रहा था। बारिश के चलते दो माह से काम नहीं मिला। जिसके चलते दो माह का किराया नहीं दे पाया था। मकान मालिक ने उसके पिता से 29 जुलाई तक मकान खाली करने व किराया देने की बात कही थी। जिससे परेशान होकर उसके पिता ने नदी में छलांग लगा दी। कोतवाल जितेंद्र सिंह का कहना है कि युवक के कूदने की आशंका जताई जा रही है। लेकिन पुष्टि नहीं हो पा रही है। खोजबीन शुरू कर दी गई है।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *