उरई। नगर पालिका के संविदा कर्मचारियों के पीएफ घोटाले को लेकर पालिका ने अपनी तरफ से कागज मंगलवार को एसडीएम कालपी को सौंपे।
सामाजिक संगठन और सफाई कर्मचारी संघ की शिकायत के बाद पीएफ घोटाले की जांच चल रही है। चार अगस्त को एसडीएम कालपी नगर पालिका ईओ विमलापति को नोटिस देकर कागज प्रस्तुत करने को कहा था। लेकिन आज तक उन्होंने कागज नहीं पहुंचाए थे। मंगलवार को दूसरी तारीख थी। जिसमें फिर से ईओ नहीं पहुंचे पालिका से दो कर्मचारी एसडीएम के पास कागज लेकर पहुंचे। ईओ की गैरमौजूदगी में एसडीएम ने नाराजगी जताई। एसडीएम जांच करके डीएम को रिपोर्ट देंगे।
वर्जन
व्यस्त होने के कारण कागज नहीं पहुंच पाए थे। सभी कागज सही हैं। सभी का पीएफ जमा हो रहा है। एसडीएम को कागज भेजे जा चुके हैं।
विमलापति ईओ नगर पालिका उरई
