संवाद न्यूज एजेंसी
उरई।
जिला कांग्रेस कमेटी कार्यालय में आधुनिक भारत के निर्माता, पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय राजीव गांधी की पुण्यतिथि मनाई गई। इस दौरान राजीव गांधी के द्वारा जो कार्य देश हित के लिए किए गए उन पर प्रकाश डाला गया। वह देश की कंप्यूटर क्रांति के जनक के रूप में भी जाने जाते हैं। जिलाध्यक्ष दीपांशु समाधिया ने कहा वे युवाओं के लोकप्रिय नेता थे। उनका भाषण सुनने के लिए लोग घंटों इंतजार किया करते थे। उन्होंने अपने प्रधानमंत्री काल में कई ऐसे महत्वपूर्ण फैसले लिए। जिसका असर देश के विकास में देखने को मिल रहा है। आज हर हाथ में दिखने वाला मोबाइल उन्हीं फैसलों का नतीजा है। इस दौरान अयूब अंसारी, सीताराम वर्मा, हेमंत रिछारिया, रामेंद्र राठौर, ख्वाजा बख्श मंसूरी, प्रियंक शर्मा, राजेश बुधौलिया, कुलदीप मिश्रा, अशरफ जावेद, अब्दुल कादिर, गणेश दत्त गिरि आदि रहे।