संवाद न्यूज एजेंसी, जालौन
Updated Sun, 07 May 2023 12:17 AM IST
संवाद न्यूज एजेंसी
कदौरा। 10 वर्ष से अधिक पुराने आधार कार्ड धारकों को अब नवीनीकरण कराना होगा। आधार कार्ड का नवीनीकरण इस समय डाकघर में हो रहा है। साथ ही नया आधार कार्ड और आधार कार्ड का संशोधन भी किया जा रहा है। कस्बा स्थित डाकघर में इस समय प्रतिदिन सात से 10 लोग आधार कार्ड बनवाने के लिए आ रहे हैं। संशोधन के लिए तीन से पांच और नवीनीकरण वालों की संख्या पांच से सात के बीच है।
पोस्टमास्टर शिवराम यादव ने बताया कि आधार कार्ड बनवाने के लिए आय और निवास प्रमाण पत्र फोटोयुक्त पहचान पत्र होना जरूरी है। इसमें पहचान पत्र, ड्राइविंग लाइसेंस, बैंक पासबुक अथवा इसी प्रकार के दस्तावेज हो सकते हैं। उन्होंने बताया कि जिस कक्ष में आधार कार्ड बनाया जा रहा है। उसके बाहर पूरी सूचना चस्पा है।
उन्होंने बताया कि पटल पर लोगों को परेशानी न हो, इसके लिए शनिवार को नंबर लगाया जाता है। संख्या के आधार पर संबंधित व्यक्ति को बुलाकर को विभिन्न दिवस में बुलाकर उनके फिंगर प्रिंट आदि स्केन कराए जाते हैं। उन्होंने कहा कि फिलहाल कोई समस्या नहीं है। जब कभी सर्वर डाउन हो जाता है। तो जरूर समस्या होती है।