उरई। रविवार की देर रात को शहर कोतवाल शिवकुमार सिंह राठौर शहर की गश्त कर रहे थे। तभी इकलासपुरा तिराहे के पास कुछ युवक संदिग्ध हालात में नजर आए। पुलिस ने जब उन्हें टोका तो न्होंने फायरिंग शुरू कर दी। इसके बाद पुलिस ने भी जवाबी कार्रवाई करते हुए फायरिंग की।
इस दौरान घेराबंदी करके पुलिस ने आनंदपाल, संतोष निवासी नगला ऊसर थाना कुरावली जिला मैनपुरी, देवेंद्र, पद्म सिंह व मोहन निवासी का नगला मियां थाना एलाऊ जिला मैनपुरी को पकड़ लिया।
पुलिस ने जब इनकी तलाशी ली तो इनके पास से अवैध असलहे, मोबाइल, कारतूस व ताले तोड़ने वाले औजार बरामद हुए। पुलिस का कहना है कि पकड़े गए बदमाश शातिर है। इनसे पूछताछ की जा रही है। (संवाद)