उरई। रेलवे के खाली वैगनों से तेल चुराने के आरोपी दो बदमाशों को आरपीएफ ने पकड़ लिया। तीन बदमाश पकड़ से दूर हैं। आरपीएफ उनकी गिरफ्तारी में लगी है।
आरपीएफ ने मुखबिर की सूचना पर कल्लू कोरी व सौरभ कोरी निवासी लालपुर थाना अकबरपुर जिला कानपुर देहात को गिरफ्तार कर लिया। दोनों आरोपियों ने तीन अगस्त को साथियों के साथ लालपुर यार्ड में रिलायंस पेट्रोलियम के वैगनों से तेल निकालने के लिए हाउजपाइप को डिस्कनेक्ट कर दिया था। हालांकि बदमाश मौके से भाग गए थे। आरपीएफ कमांडेंट ने इसके खुलासे के लिए आरपीएफ चौकी पुखरायां और डिटेक्टिव विंग ग्वालियर की टीम को लगाया था।
इंस्पेक्टर अभिषेक कुमार यादव ने बताया कि जांच के दौरान पता चला कि पेट्रोलियम पदार्थ की चोरी में नया गैंग शामिल है। शुक्रवार को मुखबिर की सूचना पर पुखरायां चौकी इंचार्ज केके पांडेय, प्रधान आरक्षक हरपाल सिंह यादव, आरक्षक ओमप्रकाश पटेल, डिटेक्टिव विंग ग्वालियर के आरक्षक दीपक कुमार की टीम ने दो आरोपियों को पकड़ लिया। पकड़े गए आरोपियों ने बताया कि पहली बार वारदात करने की कोशिश की। इसी में पकड़े गए, जबकि तीन साथी भाग गए हैं। इंस्पेक्टर का कहना है कि भागे गए बदमाशों की तलाश में छापेमारी की जा रही है। पकड़े गए आरोपियों के खिलाफ रेलवे एक्ट में मामला दर्ज किया गया है।