मृतक के भांजे न्यूजर्सी के लिए हुए रवाना, पोस्टमार्टम रिपोर्ट से खुलेगा राज
संवाद न्यूज एजेंसी
उरई। सॉफ्टवेयर इंजीनियर का भांजा न्यूजर्सी के लिए रवाना हो गया है। सोमवार तक उसके पहुंचने की उम्मीद है। वहीं, न्यूजर्सी की पुलिस मृतकों के पोस्टमार्टम की तैयारी कर रही है। पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंपे जाने की बात कही जा रही है। परिजनों को उम्मीद है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट से परिवार के मौत की वजह भी पता चलेगी।
शहर के मोहल्ला राजेंद्र नगर बंबी रोड निवासी सॉफ्टवेयर इंजीनियर तेजप्रताप सिंह व उनकी पत्नी सोनल, बेटा आयुष व पुत्री ऐमी के शव अमेरिका के न्यूजर्सी राज्य के प्लेंसबोरो शहर में उनके आवास में संदिग्ध हालात में पड़े मिले थे। सूचना परिजनों को मिलने पर लंदन में रहने वाली उनकी डॉक्टर बहन बिंदु सिंह न्यूजर्सी पहुंच गई थी।
वहीं, तेजप्रताप के ससुर कानपुर निवासी एमपी सिंह भी पत्नी के साथ पहुंच गए थे। शनिवार को तेजप्रताप की बड़ी बहन विनीता सिंह के पुत्र अक्षय प्रताप भी न्यूजर्सी के लिए रवाना हो गए हैं, वह सोमवार को न्यूजर्सी पहुंच जाएंगे। तेज प्रताप के परिजनों ने बताया कि अक्षय प्रताप कनाडा में पढ़ाई कर चुके हैं। उनका बीजा पहले से ही बना हुआ है।
वहां पहुंचे परिजनों ने बताया कि रविवार को वहां की पुलिस शवों के पोस्टमार्टम कराने की तैयारी कर रही है। पोस्टमार्टम हो जाने के बाद मौत की वजह पता चलेगी और पुलिस उनके परिजनों को शव सौंपे जाने की बात कह रही है।