माधौगढ़। स्वच्छता ही सेवा के तहत प्राथमिक विद्यालय अमखेड़ा में विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। जिसमें छात्रों ने पोस्टर, निबंध एवं भाषण प्रतियोगिता में भाग लिया गया। स्वच्छता ही सेवा को लेकर छात्रों ने स्वच्छता के पोस्टर बनाए।
स्वच्छता के लिए इस अनोखे अंदाज को छात्रों ने जन-जन तक पहुंचाने के लिए पोस्टर चिपकाओ अभियान चलाया। अभियान में ग्राम प्रधान श्रीमति विनीता देवी, बीडीओ रमेश चंद्र शर्मा, एडीओ पंचायत महावीर शरण गुप्ता, ग्राम विकास अधिकारी सुनील कुमार सोनकर, उमाशंकर राठौर, प्रधान प्रतिनिधि जगजीवन दोहरे आदि ने छात्रों के साथ मिलकर घरों एवं दुकानों की दीवारों पर पोस्टर चिपकाए।
उत्तम कलाकृति, भाषण और निबंध के लिए छात्रों को अतिथियों द्वारा प्रोत्साहित किया गया। इस दौरान प्रधानाध्यापक बालकृष्ण, विपिन उपाध्याय,श्यामजी, सविता कुशवाहा आदि मौजूद रहे।