उरई। उत्तर प्रदेश साहित्य सभा के संयोजक और अंतरराष्ट्रीय कवि सर्वेश अस्थाना, मुख्य समन्वयक गिरधर खरे के अनुमोदन पर साहित्य सभा के जिला संयोजक शफीकुर्रहमान कश्पी ने उत्तर प्रदेश साहित्य सभा (उर्दू सभा) का शायर फरीद अली बशर को जिलाध्यक्ष घोषित किया है।

पत्र जारी करते हुए उन्होंने इस आशा जताई कि वह जनपद में सभा के मूल्य उद्देश्यों को सफलतापूर्वक अमलीजामा पहनाएंगे। जिस तरह हिंदी साहित्य सभा अध्यक्ष अनुज भदौरिया के नेतृत्व में जनपद में साहित्यिक गतिविधियां जारी रखे है। अब तो हिंदी और उर्दू की दोनों शाखाएं मिलकर जनपद में एक नया आयाम स्थापित करेगी। कश्फी ने कहा कि जिले में साहित्यिक गतिविधियां जारी रहे और लोगों तक अच्छा साहित्य पहुंचे। इसलिए हिंदी उर्दू का मिलाजुला पौष्टिक साहित्य लोगों तक पहुंचे और ज्यादा से ज्यादा लोगों को साहित्य से जोड़ा जाए।

उन्होंने नवनियुक्त जिलाध्यक्ष उर्दू सभा की जल्द कार्यकरिणी गठित करने के भी निर्देश दिए। फरीद अली बशर के जिलाध्यक्ष बनने पर साहित्यकार यगदत्त त्रिपाठी, विनोद गौतम,अब्दुल मलिक अब्बासी, रसूल अहमद सागर,अनुज भदौरिया, कृपाराम कृपालु, विमला, माया सिंह,असरार मुक़री, प्रिया श्रीवास्तव, यूसुफ अंसारी, ,राघवेंद्र कनकने, परवेज अख्तर ,सिद्धार्थ त्रिपाठी, मिर्जा साबिर बेग, शिखा गर्ग, नईम जिया, अभिषेक सरल, दिव्यांशु दिव्य आदि लोगों ने हर्ष व्यक्त किया।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *