संवाद न्यूज एजेंसी, जालौन
Updated Mon, 17 Jul 2023 12:26 AM IST
उरई। पुलिस ने फर्जी जमानत लेने वाले गिरोह के सरगना सहित सात लोगों को गिरफ्तार कर लिया है। सभी विभिन्न जिलों में अपराधियों की जमानत कराते थे। इसके एवज में वह आरोपियों से मोटी रकम वसूलते थे। पकड़े गए गिरोह का खुलासा एसपी ने कोतवाली परिसर में रविवार को किया।
फर्जी जमानत लेने वाले गिरोह के सरगना सहित सात लोगों को शहर कोतवाली पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। खुलासा करते हुए एसपी डॉ. ईरज राजा ने बताया कि पकड़े गए गिरोह के लोग आरोपियों की जमानत लेते थे। न्यायिक मजिस्ट्रेट उरई के एनआई एक्ट के विचाराधीन छह मामलों में उक्त लोगों ने 8 जून को आरोपियों की जमानत कराई थी। इसमें 12 जमानतदार लगे थे। पकड़े गए गिरोह के सरगना शहर कोतवाली क्षेत्र के बनफरा गांव निवासी लाखन सिंह यादव है। जो अपने गिरोह के धमनी बुजुर्ग निवासी दुर्गा प्रसाद, आटा थाना क्षेत्र के करमेर निवासी श्यामशरण राजपूत नंदकिशोर व डकोर थाना क्षेत्र के ऐर गांव निवासी घनश्याम, राजकुमार,शहर कोतवाली क्षेत्र के गढ़र गांव निवासी कमलेश कुशवाहा के साथ कानपुर देहात, औरैया सहित अन्य जिलों में जेल में बंद लोगों की जमानते लेकर उन्हें रिहा कराते थे और इसके एवज में उनसे मोटी रकम वसूलकर आपस में बांट लेते थे। पुलिस ने उक्त लोगों को शहर के अंबेडकर चौराहे के पास से गिरफ्तार कर लिया। पकड़े गए लोगों ने पूछताछ में बताया कि वह 25 वर्ष से इस काम में लिप्त हैं। न्यायालय में फर्जी जमानतदार बनकर लोगों की जमानत ले लेते थे। एसपी ने बताया कि पकड़े गए लोगों पर गैंगस्टर की कार्रवाई की जाएगी।