संवाद न्यूज एजेंसी
कालपी (जालौन)।
फिरोजाबाद में शिक्षक के घर हुई लाखों की चोरी के मामले में पकड़े गए चोर की निशानदेही पर फिरोजाबाद व स्थानीय पुलिस ने कस्बा स्थित सर्राफा कारोबारी के यहां छापा मारकर चोरी का माल बरामद कर लिया है। फिलहाल फिरोजाबाद पुलिस सर्राफ को अपने साथ नहीं ले गई है।
फिरोजाबाद निवासी शिक्षक व शिक्षिका के घर 3 मई के रात चोरों ने चोरी कर लाखों रुपये के सोने चांदी के जेवर चोरी कर लिये थे। शिक्षक की तहरीर पर फिरोजाबाद पुलिस ने रिपोर्ट दर्जकर चोरों की तलाश शुरू कर दी थी। पुलिस ने जनपद के कालपी कोतवाली क्षेत्र के सरसेला निवासी सोनू को चोरी के मामले में पकड़ा था। पुलिस चोर को लेकर मंगलवार को जिले के कालपी के टरननगंज स्थित सर्राफा कारोबारी चंद्र प्रकाश के यहां पहुंची।जहां चोर की निशानदेही पर सर्राफा कारोबारी के यहां से लाखों के सोने चांदी के जेवर बरामद किये। फिरोजाबाद से आए सब इंस्पेक्टर मनोज पोनिया व सुनील कुमार ने बताया कि पकड़ा गया चोर सोनू काफी समय से फिरोजाबाद में रहता था। चोरी में उसका नाम आने पर उसे गिरफ्तार किया गया। फिरोजाबाद पुलिस कारोबारी को अपने साथ नहीं ले गई है। चोर सोनू ने कालपी कस्बे में ही अपने साथियों के साथ चोरी की घटना को अंजाम दिया था। पिछले दिनों अधिवक्ता के आफिस में हुई चोरी में भी शामिल था।