कोंच। पुलिस को घटना में साक्ष्य संकलित करने की कार्यशाला में ट्रेनिंग दी गई। फील्ड यूनिट टीम ने बुधवार को सर्किल के सभी थानों के प्रभारियों, थानेदारों व सिपाहियों को साक्ष्य संकलन की बारीकियां बताईं।
जघन्य घटनाओं में साक्ष्यों के ऊपर ही पूरे केस का दारोमदार टिका होता है लेकिन साक्ष्य संकलन की विधिवत जानकारी नहीं होने की दशा में कई महत्वपूर्ण साक्ष्यों को मौके पर पहुंची पुलिस टीम अनदेखा कर देती है जिससे साक्ष्यों के अभाव का लाभ अभियुक्त को मिलता है और वह दंड से बच जाता है। बुधवार को कस्बे के आशीर्वाद होटल में साक्ष्य संकलन कार्यशाला का आयोजन किया गया। जिसमें जिला मुख्यालय से आई फील्ड यूनिट के विशेषज्ञों ने सर्किल के कोतवाली, थाना कैलिया, नदीगांव और एट के प्रभारी निरीक्षकों, थानेदारों और सिपाहियों को साक्ष्य संकलन की बारीकियां बताईं। सीओ रामसिंह ने बताया कि उच्चाधिकारियों के निर्देश पर फील्ड यूनिट की टीम ने मौका-ए-वारदात से किस तरह और किन किन साक्ष्यों को उठाना है, के बारे में महत्वपूर्ण जानकारियां दी हैं। इस दौरान कोतवाल नागेंद्र कुमार पाठक, कार्यशाला प्रभारी अतिरिक्त निरीक्षक वीरेंद्र सिंह, बलराम शर्मा, अश्विनी तिवारी, विवेक यादव, सचिन शुक्ला, संदीप कुमार सिंह, नितीश कुमार, उमाकांत ओझा आदि मौजूद रहे।