फॉलोअप
पुलिस ने 50 से अधिक लोगों से की पूछताछ, एसटीएफ ने तीन दिन से डाला हुआ है डेरा
संवाद न्यूज एजेंसी
उरई। हाइवे चौकी पर तैनात सिपाही की हत्या के तीन दिन बीत जाने के बाद भी पुलिस अभी किसी ठोस नतीजे पर पहुंचती नहीं दिख रही है। पुलिस ने इस मामले में 50 से अधिक लोगों से पूछताछ की और कई को हिरासत में भी लिया है। इस मामले में एक कयास यह भी लगाया जा रहा है कि कहीं फैक्टरी एरिया से चोरी होने वाला कबाड़ तो सिपाही की हत्या की वजह नहीं बन गया है। हालांकि पुलिस दावा कर रही है कि जल्द ही इस मामले का खुलासा कर दिया जाएगा।
शहर के फैक्टरी एरिया में कई प्रतिष्ठा बंद पड़े हैं। यहां पर कई बार कबाड़ चोरी की घटनाएं सामने आ चुकीं हैं। इस क्षेत्र में कबाड़ चोरी करने के लिए चोर सक्रिय रहते हैं। पुलिस को मौके पर एक बोरी, चप्पल और गमछा मिला था। इस आधार पर पुलिस चौकी से चंद कदम दूर सिपाही भेदजीत की सनसनीखेज तरीके से की गई हत्या के आरोपियों को पकड़ने के लिए लगातार प्रयास कर रही है।
तीन दिन बीत गए अभी तक पुलिस की पकड़ से हत्यारोपी बदमाश दूर है। इस मामले में आधा सैकड़ा से अधिक संदिग्धों से पूछताछ की है जिसमें ज्यादातर लोग वो है जो कबाड़ी का काम करते हैं। घटना वाले दिन से ही कानपुर एसटीएफ भी उरई में है और लगातार हत्याकांड की जांच पड़ताल में अपनी निगरानी रखे हैं पर इसके बावजूद किसी ठोस नतीजे पर नहीं पहुंचा जा सका है।
वहीं सिपाही की हत्या के बाद मौके से मिले गमछे व चप्पल के सहारे पुलिस हत्यारोपियों तक पहुंचने की मशक्कत कर रही है जिसके लिए इन दोनों चीजों को झांसी फॉरेंसिक लैब भेजा गया था कि हत्यारोपीयों का कुछ सुराग मिल सके। ताकि हत्याकांड की सारी कमियों को जोड़ कर मुख्य आरोपियों को पकड़ा जा सके।